दोस्त के लिए कुछ हसीन कवितायेँ | दोस्ती के नाम कुछ कवितायेँ | Kavita दोस्त और दोस्ती पर
Frienship Poetry in Hindi | Quotes for Friend | Best Friend Quote
Frienship Poetry in Hindi | Quotes for Friend | Best Friend Quote
Copyright : Pexels.com |
-------------
Zikr Hua Jab Khuda Ki Rehmat Ka.
Hamne Khud Ko Khushnaseeb Paya.
Tamanna Thi Ek Pyare Se Dost Ki.
Khuda Khud Dost Ban Ke Chala Aya.
-------------
साथ अगर दो तो मुस्कुराएंगे जरुर,
प्यार अगर दिल से करोगे तोह निभाएंगे जरुर,
कितने भी कांटे क्यूँ न हो दोस्त अगर,
आवाज़ दिल से दोगे तो आयेंगे जरुर
प्यार अगर दिल से करोगे तोह निभाएंगे जरुर,
कितने भी कांटे क्यूँ न हो दोस्त अगर,
आवाज़ दिल से दोगे तो आयेंगे जरुर
-------------
हर ख़ुशी तकलीफ, साथ साथ जिया करते थे
हार हो या जीत एक दुसरे का साथ दिया करते थे
कभी तुम हमसे कभी हम तुमसे रूठ जाया करते थे
कभी हम तुम्हे और कभी तुम हमें मना लिया करते थे
एक दुसरे की हम खुद से ज्यादा परवाह किया करते थे
बस कल ही की बात लगती है
हार हो या जीत एक दुसरे का साथ दिया करते थे
कभी तुम हमसे कभी हम तुमसे रूठ जाया करते थे
कभी हम तुम्हे और कभी तुम हमें मना लिया करते थे
एक दुसरे की हम खुद से ज्यादा परवाह किया करते थे
बस कल ही की बात लगती है
Also Read This : Jamna Bus Service Delhi To Bihar Contact Number
-------------
Dosti Aur Dost Ke LIye Haseen Kavitayen & Shayari |
अगर बिकी तेरी दोस्ती… तो पहले खरीददार हम होंगे..! तुझे ख़बर न होगी तेरी क़ीमत ..पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे..!! दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है.. दोस्त ना हो तो महफिल भी समशान है! सारा खेल दोस्ती का है ऐ मेरे दोस्त, वरना जनाजा और बारात एक ही समान है !! ….
सारे दोस्तो को समर्पित….
सारे दोस्तो को समर्पित….
by Harivansh Rai Bachchan
-------------
एक रोज हम जुदा हो आयेंगे, न जाने कहाँ खो जायेंगे।
तुम लाख पुकारोगे हमको….. पर लोट के हम न आयेंगे।
जब-हार के दिन के कामों से अब रात को सोने आओगे।
देखोगे जब तुम फोन को…. पैगाम मेरा न पाओगे,
तब याद तुम्हें हम आयेगे… पर लौट के हम न आयेंगे। ……
तुमसे कभी न बोलेंगे। आखिर उस दिन तुम रो दोगे ऐ दोस्त तुम मुझे खो दोगे|
-by Harivansh Rai Bachchan
-------------
Copyright : Pixabay |
वो दोस्त ना जाने कहां गुम हो गया
बचपन में जो मेरे संग खेला करता था,
जो बारिश में मेरे संग भीगा करता था।
बचपन में जो मेरे संग खेला करता था,
जो बारिश में मेरे संग भीगा करता था।
ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जिसको सब कुछ बता दिया करता था,
जिसके संग खूब हंसी ठिठोली किया करता था।
ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जिसके संग स्कूल जाया करता था,
जिसके संग खाना बांटा करता था।
ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जिसके संग गोलगप्पे खाया करता था,
जिसके संग मेला देखने जाया करता था।
ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जिसके संग बाजारों में घूमा करता था,
जिसके संग फिल्में देखा करता था।
जिसको सब कुछ बता दिया करता था,
जिसके संग खूब हंसी ठिठोली किया करता था।
ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जिसके संग स्कूल जाया करता था,
जिसके संग खाना बांटा करता था।
ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जिसके संग गोलगप्पे खाया करता था,
जिसके संग मेला देखने जाया करता था।
ना जाने वो दोस्त कहां गुम हो गया
जिसके संग बाजारों में घूमा करता था,
जिसके संग फिल्में देखा करता था।
-------------
कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता,
बडाही खूबसूरत होता है।।
अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये,
तो यही रिश्ता सबसे बदसूरत होता है।।
दो दोस्त अगर बिछड़ जाये,
तो ज़िन्दगी वीरान होती है।।
दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है,
वो बड़े से बड़े दुःख का असर तोड़ती है।।
दोस्तों हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से,
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता है।।
अकेले में दोस्त ही काम आता है,
ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है।।
दोस्त को कभी न खोना तुम,
हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम।।
-------------
Copyright : Wikipedia |
तेरी दोस्ती की आदत सी पड़ गयी है मुझे,
कुछ देर तेरे साथ चलाना बाकी है,
शमशान में जलता छोड़कर मत जाना,
वरना रूह कहेगी की रुक जा,
अभी तेरे यार का दिल जलना बाकि है,
दोस्त वो है जो बिन कहे समझ लेता है हर बात
बस हम छिपा नहीं सकते उससे कोई भी राज
उसे कुछ भी नहीं चाहिए तुमसे बस
कुछ पल तुम्हारे साथ का है वह मोहताज
बस हम छिपा नहीं सकते उससे कोई भी राज
उसे कुछ भी नहीं चाहिए तुमसे बस
कुछ पल तुम्हारे साथ का है वह मोहताज
-------------
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िन्दगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन यह साड़ी कायनात है,
-------------
Jise Dil Ki Kalam Or Muhabbat Ki Ink Kehte Hai.
Jise Lamho Ki Kitaab Or Yaado Ka Cover Kehte Hai.
Yahi Wo Subject Hai Jise Friendship Kehte Hai
Jise Lamho Ki Kitaab Or Yaado Ka Cover Kehte Hai.
Yahi Wo Subject Hai Jise Friendship Kehte Hai
-------------
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है
-------------
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।
-------------
ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना।
-------------
दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही।
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।
-------------
ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना।
-------------
दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही।
-------------
Copyright : Pexels.com
|
अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना,
मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नही देना,
और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा,
तो उसे चैन की नींद सोने नही देना।
PLZ SHARE IT WITH YOUR FRIENDS
KEYWORDS :Dosti Aur Dost Ke LIye Haseen Kavitayen & Shayari,
दोस्त के लिए कुछ हसीन कवितायेँ | दोस्ती के नाम कुछ कवितायेँ | Kavita दोस्त और दोस्ती पर , Dosti Shayari, Hindi Friendship Shayari Images ,Latest Friendship Shayari / Dosti Shayri in Hindi