Best Motivational Shayari for Students in Hindi

Motivational Shayari for Students in Hindi | Shayari for Students for Motivation in Hindi 



कुछ देर रुकने के बाद,
फिर से चल पड़ना दोस्त !!
हर ठोकर के बाद,
संभलने में वक्त लगता है !!

Motivational Shayari for Students in Hindi

बिखरेगी फिर वही चमक,
तेरे वजूद से तू महसूस करना !!
टूटे हुए मन को,
संवरने में थोड़ा वक्त लगता है !!

Best Motivational Shayari for Students in Hindi
Best Motivational Shayari for Students in Hindi
जो तूने कहा,
कर दिखायेगा रख यकीन !!
गरजे जब बादल,
तो बरसने में वक्त लगता है !!

Best Motivational Shayari

Shayari#6: Hard work
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…

Also Read This :  Jamna Bus Service Delhi To Bihar Contact Number

hardwork quotes shayari

Shayari#7: Never Give Up
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…

Shayari#8: Winners
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,बहादुर वे कहलाते हैं,
जो हार निश्चित हो,फिर भी मैदान नहीं छोड़ते…
Best Motivational Shayari for Students in Hindi

Shayari#9: Learning
शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ,पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है…

life success shayari inspiration



Shayari#10: Commitment
लहरों का शांत देखकर ये मत समझना,की समंदर में रवानी नहीं है,
जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे,अभी उठने की ठानी नहीं है…

Shayari#11: Spark
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…

Shayari for Motivation

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है

Best Motivational Quotes hindi

तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है

Shayari for Motivation Hindi

जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

Motivational Lines Hindi

चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।

Happy Fathers Day Quote , SMS Whatsapp Messages in Hindi


2 Line motivational shayaris for students 

देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगी
किसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,
उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे में
और कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी।

कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें
अरे मनिल तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही।

Motivational Shayari Hindi Me
आज बादलों ने फिर साज़िश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है ,बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी ज़िद है ,वहि पर आशियाँ बनाने की

बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है!!


पलकों पे आँसुओं को कभी सजाना नहीं चाहिए,
हर ज़ख़्म भरने के लिए दवा नहीं चाहिए,
राहों को मंज़िलों से कभी दूर नहीं कर पाओगे,
मुश्किलों को देख कभी हार मान बैठ जाना नहीं चाहिए!!

जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे
इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।


बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

Motivational Shayari for Students in Hindi

खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…

कश्ती डूब कर निकल सकती है
शमा बुझ कर भी जल सकती है
मायूस ना हो इरादे ना बदल
किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है


मेहनत मेरी पहचान हैं
खुदा मेरे साथ हैं
मंजिल मेरी कामयाबी हैं
उसे पाना मेरा काम हैं

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है

शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को तकलीफ़ तो होती है,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!!

ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको
बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो

HINDI SHER O SHAYARI SUCCESS
तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है

जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।

परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है

वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।

Motivational Inspirational
Motivational Shayari for Students in Hindi
INSPIRATIONAL SHAYARI ON SUCCESS IN HINDI
यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।

परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है

मत घबराना जिंदगी में परेशानियों की पतझड़ से
मेहनत की बसंत खुशियों की बहार जरूर लाएगी,
खून पसीने से सींचना अपनी कोशिशों को
इन कोशिशों के बल पर ही कामयाबी आएगी।

यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं,
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।

SHAYARI KAMYABI KE LIYE – SUCCESS SHAYARI IN HINDI
ऊँचे ख्वाबों के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है

कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।

कामयाबी पर शायरी – SUCCESS SHAYARI 2 LINES
न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।

दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है कि वक़्त भी आपका गुलाम होगा…

जिंदगी के सफर में कामयाब होना
जितना आसान हैं
उतना ही मुश्किल हैं
कहने का मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं

मुझे जागते रहना है क्योंकि अपने सपनों को पाना है
अपनी काबिलियत का करिश्मा इस जग को दिखाना है,
कामयाबी तो हासिल कर ही लूँगा एक दिन
मुझे तो अपनी उँगलियों पर किस्मत को नचाना है।

Kamyabi Shayari SMS

BADHAI SHAYARI ON SUCCESS IN HINDI
जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धुप में खुद को तपाया है
वही हुए हैं कामयाब जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है।

तू रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा
थक हार के ना रुकना ऐ मंजिल के मुसाफिर
मंज़िल भी मिलेगी मिलने का मज़ा भी आएगा

चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !!
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!

वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!

SUCCESS MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI
हैं दुआ मेरी खुदा से
के कामयाब करे तुझे हर तरीके से
दूर रखे हर मुश्किल से
और तू हर पल खुश रहे दिल से

ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको
बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो
Motivational Shayari for Students in Hindi

हौंसला मत हार,
गिरकर ऐ मुसाफिर!,
अगर दर्द यहाँ मिला है,
तो दवा भी यहीं मिलेगी!!

मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है
जगा लो जज्बा जीतने का
किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले
वक़्त जरूर बदलता है


जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…

मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है जगा लो जज्बा जीतने का किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले वक़्त जरूर बदलता है


मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है जगा लो जज्बा जीतने का किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले वक़्त जरूर बदलता है

Motivational Shayari for Students in Hindi

asaflta hoti hai jitne waalo ke liye
jiwan ke jung me ladne walo ke liye
jindagi har pal mauke deti hai
kuch kar gujar aur kahi marnewalo ke liye

जिद है मेरी वही आशियाँ बसाने की ,
बारिश में इरादों से आग जलाने की ,
हर कोई सिकंदर नहीं होता ,
लोग करते है चर्चा उसके अफ़साने की |


जीत उन्ही की होती जिनकी लड़ाई होती है
बाकी लोग की खुद से सुनवाई होती है
हारने के कई कारण होते है
हौसले और मेहनत में अक्सर रुसवाई होती है

Motivational Shayari for Students in Hindi
कश्तियाँ यु ही नहीं साहिल पाती हैं
कभी पलटती कभी खिलखिलाती हैं
कई तूफान देखे होते है समंदर में
कभी डूबती कभी मुस्तकबिल पाती है



लम्बी हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़िये ,
अपने सपनो का वास्ता ना छोड़िये ,
कदम कदम पे मुश्किलें होंगी ,
जित वाली आग झुलसता न छोड़िये |


मायूस होके यूँ ना रुक जाना ,
ढलती शाम में कहीं ना झुक जाना ,
रात थोड़ी गहरी होगी ,
सूरज निकलेगा जल्दी कहीं तुम ना चुक जाना |


मुश्किलें दिखने लगे तो हिम्मत बढ़ा
रास्ता भटकने लगे तो जुर्रत दिखा
कीमत तो हर नाचीज़ की होती है
पहले अपनी तू थोड़ी कीमत तो बढ़ा


पड़ा हूँ पर बुलंद हु मै ,
गिरा हु पर दबंग हु मै ,
रुक ठहर मै आ रहा हु ,
योद्धा हु इस जंग की पतंग हु |


तूफ़ान ने जिद पकड़ी है लड़ने की,
मैंने भी ठानि है आस्मां चढ़ने की ,
हौसले बुलंद रखना पड़ता है ,
लड़ो ऐसे जैसे बात हो जीने मरने की |

सितारे यूँ ही नहीं बनते जलना पड़ता है
किनारे यु नहीं बनते बदलना पड़ता है
जब तक तू तपेगा नहीं मुश्किल है
पानी के लिए बर्फ को पिघलना पड़ता है


वादा भी करो और इरादा भी करो,
पर ख्वाईशो मे खुद को आधा न करो !!
बदल देते हैं लोग कर्म से ही दुनिया,
तकदीर पर भरोसा कुछ ज्यादा न करो !!

Motivational Shayari for Students in Hindi

सुख भी बहुत हैं परेशानियाँ भी बहुत हैं,
जिंदगी में लाभ हैं तो हानियाँ भी बहुत हैं,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उस की हम पर मेहरबानियाँ भी बहुत हैं !!



अपने होसले को ये मत बताओ की,
तुम्हारी तकलीफ कितनी. बडी है,
अपनी तकलीफ को बताओ की,
तुम्हारा होंसला कितना बडा है?



मंज़िले पाना तो अभी बाकी है,
इरादों का असली इम्तिहान तो अभी बाकी है,
तोली है मुट्ठी भर जमीन अभी तो,
तोलना पूरा आसमान बाकी है।



बड़ी हसीन है ज़िन्दगी, इसे जी भर के प्यार करो,
हो रात अभी तो क्या सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी जल्द ही आएगा जिसका आपको इंतज़ार हैं,
बस उस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो।



ज़िन्दगी में उलझे हुए सवालो के जवाब ढूंढता हूँ,
जो कर सके मेरे दर्द कम, ऐसा मैं नशा ढूंढता हूँ,
माना के हालत से मजबूर, और वक़्त से लाचार हु मैं..
जो दे दे मुझे जीने का बहाना, बस वो राह ढूंढता हूँ मैँ।



बाजुओं के ज़ोर पर हुकूमत तो बहुतो ने की है,
जो सबके दिलो पे राज करे उसे असली बादशाह कहते हैं।



Hindi Motivational Shayari


अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर



सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

Motivational Shayari for Students in Hindi

कभी टूटने लगे हौसले तो बस इतना याद रखना,
बिना मेहनत के कभी किसी को तख्तो-ताज नहीं मिले,
ढूंढ़ लेते हैं जुगनू अंधेरों में भी मंजिल अपनी,
क्योंकि वो कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं हुए…

Two Lines Motivational Shayari in Hindi 


लक्ष्य भी है, मंज़र भी है,
चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है !!
प्यास भी है, आस भी है,
ख्वाबो का उलझा एहसास भी है !!

रहता भी है, सहता भी है,
बनकर दरिया सा बहता भी है!!
पाता भी है, खोता भी है,
लिपट लिपट कर रोता भी है !!

लिखवा दो हर पत्थर पर यह इबारत,
मंज़िले नहीं मिला करती नाकाम इरादों से।।

बुझी हुई शमा भी जल सकती है ..
गहरे तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है …
हो ना तू मायूस कभी और यूँ ना अपने इरादे बदल
रख विश्वास अपने इरादों पे क्योकि,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है …

Two Lines Motivational Shayari 


झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे,
उठो तो ऐसे उठो कि बुलंदिया भी आगाज करे।


Tu Rakh Yakeen Bas Apne Iraadon Par,
Teri Haar Tere Hauslon Se Toh Badi Nahi Hogi.
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

ये सीढ़ियां उन्ही को मुबारक हो
जिन्ह छत पर जाना है
हम तो आसमान की आरजू रखते है
 हमे अपना रस्ता  खुद ही बनाना है


जीत के खातिर बस जुनून चाहिए
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए
यह आस्मां भी आएगा ज़मीन पर
बस इरादों में ऐसे जूनून चाहिए

Top

Two Lines Motivational Shayari in Hindi 


चलता रहूँगा पथ पर
चलने में माहिर बन जाऊँगा
 या तो  मंजिल मिल जायेगी
या अच्छा मुशाफिर बन जाऊँगा


हौशलों  का असली इम्तहान अभी बाकी है
जीवन की असली उड़ान अभी बाकी है
अभी तो नापी है बस मुट्ठी भर ज़मीन
अभी नापना पूरा आसमान बाकी है


जीत के खातिर बस जुनून चाहिए
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए
यह आस्मां भी आएगा ज़मीन पर
बस इरादों में ऐसे जूनून चाहिए


मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हरपहलू जिंदगी का इम्तहान होता है
 डरने वालों को मिलता नहीं जिंदगी में कुछ
लड़ने वालों के कदमों में जहां होता है



जितना बड़ा सपना होगा
 उतनी बड़ी तकलीफें होंगी
जितनी बढ़ी तकलीफें होंगी
उतनी बढ़ी कामयाबी होगी

ये सीढ़ियां उन्ही को मुबारक हो
जिन्ह छत पर जाना है
हम तो आसमान की आरजू रखते है
हमे अपना रस्ता  खुद ही बनाना है


Motivational Shayari for Students
हौशलों  का असली इम्तहान अभी बाकी है
जीवन की असली उड़ान अभी बाकी है
अभी तो नापी है बस मुट्ठी भर ज़मीन
अभी नापना पूरा आसमान बाकी है


Motivational Shayari for Students
  न कोई भाग्यशाली न कोई अभागा
 किस्मत का सूरज उसका चमका,जो  नींद से जागा
कढ़ी म्हणत पक्का इरादा हिम्मत जो दिखलाएगा
पथ पथ पर  मोती ढूंढ वही लाएगा


Motivational Shayari for Students
   मिलते है मौके सभी को पर कुछ कर जाते है नादानी
जो खोवे सो फ़क़ीर जो पावे सो अम्बानी

Motivational Shayari for Students
ऐसे ही नहीं मिलती रही को मंजिल,
 एक जूनून सा दिल में जगाना पढता है।
पूछा चिड़िया से कैसे बना आशियाना,
 बोली भरनी पढ़ती है उड़ान बार बार तिनका तिनका उठाना पड़ता है।



अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है…


#2.

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की….

#3.

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है….

#4.

होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।।

#5.

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना…

#6.

अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं
राह का निर्माण सीखो…

#7.

निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे…

#8. Hindi Motivational Shayari in Hindi

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार…

#9. Best Shayari in Hindi

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं….

#10.

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना…

हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं||

#12.

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं…

Motivational Shayari for Students in Hindi

#13.

अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है…

#14.

पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम…

#15.

मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है…
Motivational Shayari for Students in Hindi
#16.

मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं…

#17.

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है…

#18.

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर…

#19.

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…
Motivational Shayari for Students in Hindi
#20.

बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है…


#21.

गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी, सुबह का इंतजार कर
दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती…

#22.

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा…

#23.

रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!!

#24.

तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता||

#25.

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं||

#26.

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तबतक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता…

#27.

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!!

#28.

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन…
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
“मन के हारे हार है और मन के जीते जीत”
Motivational Shayari for Students in Hindi
#29.

जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!

#30.

यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है!
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है!!


#31. Motivational Shayari Hindi mein

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…

#32.

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते…

#33.

जो सिर फिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं…

#34. Hindi Mein Motivational Shayari 


अपनी छवि का ध्यान रखें
क्यूंकि इसकी आयु आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है||

Motivational Shayari for Students in Hindi
#35.

संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती,
बुराई को देखना और सुनना ही बुराई की शुरुआत है,
इंसान हर घर में जन्म लेता है लेकिन इंसानियत कहीं कहीं ही जन्म लेती है…

#36.

पूरे संसार में ईश्वर ने
केवल इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है
इस गुण को खोइए मत…

#37

सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे नही,
और असफल लोग अपने इरादे ही बदल लेते हैं…

#38.

सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है
और कितनी अजीब बात है कि
कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और
इंसान का कभी पेट नहीं भरता..

#39.

जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत
गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं…

#40.

विश्वास रखो उस भगवान् पे
कभी ज्यादा मांगो नहीं
कम वो कभी देगा नहीं…


Motivational Shayari for Students in Hindi
#41.

सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है…

#42.

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी….

#43.

सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ
जिंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ|

#44.

शानदार जिंदगी जीने के 2 ही तरीके हैं ⇓

जो पसंद है उसे हासिल करो
-नहीं तो जो हासिल है उसे पसंद करो|

#45.

जिंदगी खुशियां बटोरते बटोरते पता नहीं कब निकल गयी,
अब पता चला कि खुश तो वो थे जो खुशियां बाँट रहे थे..

#46.

मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं बहुत लोग,
किसी ने मेरे पाँव के छाले नहीं देखे,
जो खो दिया उसपे कभी सोचना नहीं,
जो मिल गया उसे कभी खोना नहीं…

#47.

अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुन्दर अभी कितना दूर है…

#48.

अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है⇓
– अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है
– जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है|

#49.

कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं|

#50.

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं|

#51.

जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है…

#52.

याद है वो सवेरा जब हम मुस्कुरा कर उठते थे,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम बीत जाती है…

Motivational Shayari for Students in Hindi
#53.

वर्तमान में जियो
बीते समय के लिए मत रोइए,
वो चला गया,
और भविष्य की चिंता
करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है,
वर्तमान में जियो, इसे
सुन्दर बनाओ…
Previous Post Next Post